Edited By meena, Updated: 22 Aug, 2024 04:33 PM
कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है...
पन्ना (टाइगर खान) : कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है। घटना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी बीच जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत शौच करने गईं एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग बच्ची के पिता का कहना है कि बच्ची शौच करने के लिए गई हुई थी, तभी 3 लोगों के द्वारा उसका अपहरण किया गया और एक युवक के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया, और बच्ची को वापस छोड़ दिया। जब बच्ची वापस आई तो उसने परिजनों को उक्त मामले की जानकारी दी।
मामले की जानकारी लगने के बाद परिजनों ने महिला थाना पन्ना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बता दें कि पुलिस के द्वारा नाबालिग बच्ची से बलात्कार करने वाले आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगे की कार्यवाही की जा रही है।