Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 08:40 PM

मध्य प्रदेश के डबरा जिले में एक नाबालिग को प्रेमी को इनकार करना भारी पड़ गया...
डबरा (भरत रावत) : मध्य प्रदेश के डबरा जिले में एक नाबालिग को प्रेमी को इनकार करना भारी पड़ गया। 17 वर्षीय पॉलिटेक्निक की छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतका के परिजनों के मुताबिक, बेटी के साथ पढ़ने वाला युवक अनुराग पचौरी उसे आए दिन परेशान करता था और कुछ आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। डरी सहमी 17 वर्षीय बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, डबरा की सांई बिहार कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र शाक्य फौजी है और उनकी पत्नी सरकारी शिक्षक है। इनकी दो बेटियां है बड़ी बेटी 17 वर्ष की थी जिसने शनिवार दोपहर अपने कमरे में जाकर फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छोटी बहन ने जब फंदे पर बहन को लटका देखा तो रोने लगी। तभी माता–पिता भी कमरे में आए और तत्काल मृतका को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही अस्पताल पर पहुंचे थाना प्रभारी सिटी यशवंत गोयल ने मृतका का मोबाइल जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।