MP News: झोपड़ी वाले विधायक कमलेश डोडियार पर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप, मेडिकल स्टोर संचालक ने जारी किया वीडियो...

Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Feb, 2024 02:47 PM

mla kamlesh dodiyar accused of demanding rs 1 crore

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक झोपड़ी वाले  विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर चर्चा में हैं।

रतलाम। ( समीर खान): मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक झोपड़ी वाले  विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर चर्चा में हैं। रतलाम से भोपाल तक का सफर कर चर्चा बटोरने वाले विधायक 20 लाख की इनोवा लेकर आ गए। और अब ये एक नए मामले को लेकर चर्चाओं में हैं। भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार पर मेडिकल संचालक तपन राय ने एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में विधायक का कहना है की मेडिकल स्टोर संचालक 4 दिन पहले मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया था और काम करते रहने के लिए निवेदन कर रहा था। 

अब विधायक जी के इस बयान से साफ जाहिर होता है की डॉक्टर अगर 20 लाख रुपए लेकर आया था तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में क्यों नही की और मामला उजागर होने पर या डिमांड पूरी नही होने पर बिना अधिकारियो को सूचित किए मेडिकल स्टोर पर 3 घंटे तक क्यों बैठे रहे। इस मामले में मेडिकल संचालक ने वीडियो जारी कर विधायक पर परेशान करने ओर 1 करोड़ मांगने के आरोप लगाए हैं। दरअसल रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार शुक्रवार को बाजना में एक डॉक्टर के यहां पहुंचे और कार्रवाई के लिए अधिकारियों को बुलाया। विधायक का कहना है कि वहां इसलिए गए थे क्योंकि वहां पर अवेध काम होते हैं। बिना किसी डिग्री के डॉक्टर इलाज कर रहा था। उसके पास कोई भी डिग्री नहीं है। ऐसे गलत काम करने वालों को मेरे क्षेत्र में नहीं रहने दूंगा। मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय का कहना है कि विधायक ने एक करोड़ रुपए मांगे है।

PunjabKesari

विधायक का यह भी कहना है कि आने वाले समय में उनके विधानसभा क्षेत्र में जितने भी बंगाली डॉक्टर या अन्य डॉक्टर हैं जो गलत तरीके से इलाज कर रहे हैं उनके विरुद्ध वह कार्रवाई करवाएंगे। दिलचस्प बात यह है की बाजना में जिस डॉक्टर तपन के यहां कमलेश्वर डोडियार गए थे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि विधायक डोडियार ने उन्हें 19 तारीख को उनके बंगले पर बुलाया था। वह अपने अंकल को भी साथ लेकर गए थे। परंतु उन्होंने वहां पर उनको बाहर खड़ा करवा दिया। मेरी तलाशी लेकर मोबाइल आदि बाहर रखवा दिए थे। इसके पश्चात मेरी डिग्री और मेडिकल स्टोर आदि के बारे में बातचीत की।

PunjabKesari
 मैंने बताया कि मैं फार्मासिस्ट हूं तथा मेरे पास उसका सर्टिफिकेट है तो उन्होंने मुझसे पूछा कितना कर सकते हो और इशारे में मुझे कुछ मांग की। बाद में बोला कि यदि एक करोड़ रुपए दोगे तो तुम्हें यहां पर रहने दूंगा। इसके बाद शुक्रवार को विधायक मेरे क्लीनिक और मेडिकल पर आए लगभग 3 घंटे तक यहां पर बैठे रहे। उन्होंने बोला कि तूमने मेरे प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर जिसको मैंने भेजा था उससे भी बात नहीं करी। अब तो तुझे जेल भेज कर रहूंगा।

डॉक्टर तपन राय का कहना कि जाते-जाते भी उन्होंने बोला इसमें कुछ रिवर्स हो सकता है बता कितना दे सकता है। विवादो में घिरे विधायक कमलेश्वर डोडियार से जब इस मामले में पूछा तो उनका कहना था कि बहुत ही अवैध तरीके से डॉक्टर यहां पर काम कर रहे हैं और उनको रोकना जरूरी है। मैं बजाना और अन्य क्षेत्र के सभी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा और इसलिए वहां पर गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!