Edited By meena, Updated: 22 Apr, 2023 10:55 AM
अक्षय तृतीया के अवसर पर आज भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है
इंदौर(सचिन बहरानी): अक्षय तृतीया के अवसर पर आज भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। विधायक संजय शुक्ला ने मरी माता चौराहा पर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पर दूध तथा फलों के रस से भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया।
विधायक शुक्ला की ओर से हर वर्ष परशुराम जयंती पर मरीमाता चौराहा स्थित भगवान परशुराम के प्रतिमा स्थल पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में आज सुबह से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक के द्वारा दूध तथा फलों के रस से प्रतिमा का अभिषेक किया गया। हमेशा आज के दिन इस प्रतिमा स्थल पर यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तारा अस्त होने और मुहूर्त नहीं होने के कारण यह आयोजन नहीं हो रहा है। अगले वर्ष से परंपरा अनुसार यह आयोजन बराबर यथावत होता रहेगा।
विधायक शुक्ला ने बताया कि अभिषेक के पश्चात भगवान परशुराम की आरती होगी, फिर वहां पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान परशुराम की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए वहां पहुंचने लगे हैं।