परशुराम जयंती: विधायक संजय शुक्ला ने भगवान परशुराम की प्रतिमा का दूध व फलों के रस से किया अभिषेक

Edited By meena, Updated: 22 Apr, 2023 10:55 AM

mla sanjay shukla anointed lord parshuram s statue with milk and fruit juice

अक्षय तृतीया के अवसर पर आज भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है

इंदौर(सचिन बहरानी): अक्षय तृतीया के अवसर पर आज भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। विधायक संजय शुक्ला ने मरी माता चौराहा पर स्थित भगवान परशुराम के मंदिर पर दूध तथा फलों के रस से भगवान की प्रतिमा का अभिषेक किया।

PunjabKesari

विधायक शुक्ला की ओर से हर वर्ष परशुराम जयंती पर मरीमाता चौराहा स्थित भगवान परशुराम के प्रतिमा स्थल पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में आज सुबह से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक के द्वारा दूध तथा फलों के रस से प्रतिमा का अभिषेक किया गया। हमेशा आज के दिन इस प्रतिमा स्थल पर यज्ञोपवीत संस्कार का भी आयोजन किया जाता है। इस वर्ष तारा अस्त होने और मुहूर्त नहीं होने के कारण यह आयोजन नहीं हो रहा है। अगले वर्ष से परंपरा अनुसार यह आयोजन बराबर यथावत होता रहेगा।

विधायक शुक्ला ने बताया कि अभिषेक के पश्चात भगवान परशुराम की आरती होगी, फिर वहां पर मौजूद सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाएगा। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान परशुराम की प्रतिमा के दर्शन करने के लिए वहां पहुंचने लगे हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!