यह बहुत बड़ा खेल जो भाजपा विधायक ने खेला...सहारा ग्रुप की जमीन खरीदने के मामले में संजय पाठक पर बरसे जयवर्धन सिंह

Edited By meena, Updated: 23 Jan, 2025 06:15 PM

jaywardhan singh lashed out at sanjay pathak

मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का BJP विधायक संजय पाठक की कंपनियों के खिलाफ EOW की कार्रवाई को...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का BJP विधायक संजय पाठक की कंपनियों के खिलाफ EOW की कार्रवाई को लेकर निशाना साधा है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि पहले सौरभ शर्मा थे, जिनकी गाड़ी में 50 किलो सोना बरामद हुआ, 20 करोड़ रुपए नगदी मिली और अब BJP के मंत्री भी रहे और विधायक भी हैं, संजय पाठक के ऊपर भी कोई केस दर्ज हुआ है, जिनकी कंपनी ने सहारा कंपनी की जो जमीनें है वह सस्ते दामों पर खरीदी हैं, मैं तो यही कहूंगा संजय पाठक से, सहारा कंपनी ने करोड़ों रुपए छोटे-छोटे निवेशकों का पैसा चोरी किया और फरार हो गया है। अगर संजय पाठक ऐसे लोगों की जमीन खरीदेंगे वह भी न्यूनतम दरों पर तो क्या संदेश जाएगा। कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ा खेल है, जो एक भाजपा की विधायक ने किया है। हमारा यही कहना है कि होता क्या है कि केस दर्ज हो जाता है, क्योंकि सरकार उनकी यह सत्ता उनकी है, पूरा मामला गोलमोल हो जाता है कड़ी कार्रवाई हो तभी हम मानेंगे।

PunjabKesari

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने सौरभ शर्मा को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा की गाड़ी में 50 किलो सोना मिला है 20 करोड़ रुपए मिले हैं। यह भाजपा के पाप का प्रतीक है। उस दिन एक नहीं चार-पांच गाड़ियां घूम रही थी, गलती से एक गाड़ी गई। अगर पांचों पकड़ ली जाती तो बड़ा खुलासा हो सकता था। सौरभ शर्मा की गाड़ी पकड़ी गई, लेकिन भाजपा में जो बड़े-बड़े मंत्री रहे हैं, जो सत्ता में रहे हैं 15-20 साल उनकी गाड़ी कब जप्त होगी कब तलाशी ली जाएगी। हम तो उसका इंतजार कर रहे हैं।

जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि हर 5 साल में मध्य प्रदेश में सरकार बदलनी चाहिए। क्योंकि सरकार रिपीट हुई इसलिए भाजपा के मंत्रियों और नेताओं में इतना घमंड और अहंकार हो गया है। जहां उनको कोई अवसर मिलता है, पैसे कमाने का। वो चूकते नहीं है, जिस प्रकार से वर्तमान में मध्य प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया गया है जिसके कारण चाहे ट्रांसपोर्ट विभाग हो नर्सिंग घोटाला हो, चाहे व्यापम हो, जिस प्रकार से कुपोषण और कुपोषित बच्चों के लिए उस पर भी जो चोरी की है, इस प्रकार के अनेकों मामले हैं जहां भाजपा के मंत्रियों ने उनके जो दलाल हैं उन लोगों ने भारी पाप किया है- भ्रष्टाचार का, इससे जनता भी आज आक्रोशित है। इसलिए मुझे पूरा विश्वास है, अगर विपक्ष के रूप में हम इन मुद्दों को उठाते रहेंगे तो कहीं ना कहीं, 4 साल बाद मध्य प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होगा।

प्रीतम लोधी के थानों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने पर भी जयवर्धन सिंह ने जुबानी हमला बोला, कांग्रेस विधायक ने कहा यह सिर्फ एक तरीका है जिसमें कि, पुलिस थानों में भी भाजपा के विधायक लोग वसूली करें, और कमाई करें। सरकार उनकी है तो उनको टीआई और पुलिस प्रशासन पर भरोसा होना चाहिए, आखिर क्यों प्रतिनिधि को वहां पर बैठना पड़ रहा है?

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!