Edited By meena, Updated: 15 Sep, 2024 04:29 PM
इंदौर में नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा बेसमेंट का कमर्शियल उपयोग रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा बेसमेंट का कमर्शियल उपयोग रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत टीम ने कई बेसमेंट में कार्रवाई करते हुए यहां मौजूद ऑफिस, कोचिंग संस्थान और दुकानों को सील भी किया है।
इसी के तहत आज भंवरकुआ क्षेत्र में भी बेसमेंट पर कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि ट्रैफिक की दृष्टि से जो स्थान पार्किंग के लिए है वहां पार्किंग हो सड़कों पर वाहन की पार्किंग ना हो जिस बेसमेंट में गोडाउन दुकान नक़्शे में हैं, उनको हम परेशान नहीं करेंगे।