Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Aug, 2024 07:39 PM
जिला प्रशासन ने लम्बी दूरी की बसों का संचालन शहर के बाहर से करने के आदेश दिए है
इंदौर। (सचिन बहरानी): शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने लम्बी दूरी की बसों का संचालन शहर के बाहर से करने के आदेश दिए है, इसके लिए प्रशासन के द्वारा नायता मुंडला में बस स्टैंड भी तैयार किया गया है, प्रशासन ने पहले बस ऑपरेटर्स को एक सितम्बर से यहां से बसों का संचालन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए अभी कई तरह की सुविधाएं पूरी नहीं हैं इसके अलावा बस स्टैंड तक पहुँचने वाला मार्ग भी दुरुस्त नहीं है, लिहाजा अब कलेक्टर आशीष सिंह ने 8 सितम्बर से नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने के आदेश दिए है।
इसके अलावा अन्य संसाधनों को भी जुटाया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ नए बस स्टैंड से इंदौर से महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में जाने वाली निजी और एआईसीटीएसएल की बसों का संचालन यहीं से किया जाएगा, जल्द ही अन्य बसों को भी शहर के बाहर से संचालित करने के लिए काम किया जाएगा ताकि शहर का यातायात सुचारू रूप से चल सके। फिलहाल कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम सहित सभी विभागों को नए बस स्टैंड पर सभी व्यवस्था को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं।