Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Mar, 2025 11:33 AM

खंडवा में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर तीर्थनगरी में एक बार फिर हादसा हो गया, दरअसल महाराष्ट्र के 2 युवक श्रद्धालु नर्मदा में स्नान के दौरान नागर घाट पर डूब गए, इस दौरान मौके पर पहुंचे नाविकों ने एक को बचा लिया लेकिन एक युवक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मांधाता थाने के पुलिस पहुंच गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के निवासी जिला यवतमाल के दिनेश पिता अमोल कदम उम्र 20 वर्षीय एवं गणेश पिता अमोल कदम दोनों सगे भाई ओंकारेश्वर दर्शन एवं नर्मदा स्नान के लिए आए थे। शाम को स्नान के दौरान नागर घाट पर डूबने लगे जिन्हें नाविकों ने एवं होमगार्ड सैनिक ने गणेश को बचा लिया तथा दिनेश की डूबने से मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि ओंकारेश्वर बांध परियोजना से पानी कम ज्यादा होने के कारण आए दिन चट्टानों में गिरते पड़ते श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और आए दिन श्रद्धालुओं की डूबने से मौत हो रही है।