Edited By Himansh sharma, Updated: 06 Mar, 2025 12:26 PM

जबलपुर में तालाब में दो छात्र डूब गए
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आने वाले गोपाल बाग तालाब में बड़ा हादसा हो गया है। तालाब में नहाने गए चार छात्रों में से दो छात्र डूब गए। एक का शव बरामद हो गया है और अभी रेस्क्यू कार्य चल रहा है। पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। अभी एक छात्र नहीं मिला है उसकी तलाश की जा रही है। ओमती थाना अंतर्गत गोपाल बाग का यह मामला है। स्थानीय लोगों का कहना है बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे।
चार छात्र इस तालाब में नहाने गए थे, जिसमें से दो छात्र तो घर लौट गए और दो छात्र तालाब में डूब गए। इस हादसे के बाद घबराकर दो छात्र तालाब से लौट गए थे। तालाब के किनारे घाट पर बच्चों के पैसे और कपड़े भी रखे मिले हैं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की। दो छात्र पवन कोरी और वैभव कोरी हनुमानताल के रहने है। वैभव कोरी का शव मिल गया है। इस दौरान वैभव कोरी के परिवार के लोग भी मौके पर मौजूद थे।