Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 10:46 AM
मुरैना जिले में आने वाले सबलगढ़ में बाइक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले सबलगढ़ में बाइक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक पर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, बाइक के पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है घटना बुधवार की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर सबलगढ़ से धरसोला रामपुर के लिए सेमई होकर जा रहे थे अचानक पीछे से आ रही बस ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में बुद्धा गुर्जर की मौत हो गई, बुद्धा के सिर में गंभीर चोट आई थी, मृतक की पत्नी का नाम अंजली है और अंजलि गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसको अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पुलिस का कहना है कि अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।