Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 02:56 PM
भिंड जिले में दबोह थाना क्षेत्र में आने वाले बीजपुर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दबोह थाना क्षेत्र में आने वाले बीजपुर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यहां 45 वर्षीय अर्जुन पाल को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक हर रोज की तरह अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े में सोया हुआ था। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना के बाद दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा तत्काल मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई हैऔर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।