Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 10:42 PM

उज्जैन में एक व्यक्ति को उतार दिया गया मौत के घाट
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को एक ऑटो ड्राइवर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। यह घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम सागर सिंह है और युवक मोहन नगर का रहने वाला था, युवक के कोयला फाटक पर घायल हालत में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
जिसके बाद युवक को तत्काल चरक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, अभी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी पुलिस ने चेक करना शुरू कर दिए हैं।