Edited By Himansh sharma, Updated: 02 Sep, 2024 01:11 PM
दमोह जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है,
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, 20 लोग गंभीर रूप से घायल है। यह घटना फतेहपुर गांव के पास सोमवार सुबह हुई दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, जबकि दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर से ग्रामीणों का एक जत्था छतरपुर के बड़े जटाशंकर धाम दर्शन करने के लिए निकला था रास्ते में चढ़ाई पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हुआ और पलट गया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से हटा अस्पताल ले जाया गया यहां पर 8 घायलों की हालत गंभीर है जिनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में हेमेंद्र आदिवासी और उसका छोटा भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, लक्ष्मण आदिवासी और एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 25 - 25 हजार रुपए और घायलों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है।