Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Feb, 2025 11:52 PM
छिंदवाड़ा में सड़क हादसे में पटवारी की मौत
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में नरसिंहपुर हाईवे पर बाघ बर्दिया हनुमान मंदिर के पास शनिवार की रात को बोलेरो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, पटवारी की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है और दो महिलाएं घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो में सामने आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, बोलेरो में सवार यज्ञ भान शाह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अमरवाड़ा के टेंडरी गांव में पटवारी के पद पर यज्ञ भान पदस्थ थे। पटवारी की पत्नी इस हादसे में घायल हो गई है, जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से अमरवाड़ा अस्पताल भेजा गया, अमरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और ट्रक को जब्त कर लिया है, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।