Edited By Devendra Singh, Updated: 30 Oct, 2022 07:17 PM

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि आदिवासियों का आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा।
रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (pl punia) ने 3 दिनों के बस्तर दौरे (bastar tour) को लेकर मीडिया से जानकारी साझा की। उन्होंन कहा कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेताओं से अच्छे माहौल में चर्चा हुई हैं। कार्यकर्ताओं में अच्छा उत्साह है। राज्य सरकार (state government) की जो भी उपलब्धियां रही है, सरकार की नीतियां रही हैं, उनको जनता तक पहुंचाना है और बस्तर में लोग खुश है। बस्तर संभाग से अच्छा फीडबैक मिला है।
विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर हुई चर्चा
वहीं पीएल पुनिया कांग्रेस विधायकों की परफॉर्मेंस (performance of congress mla) को लेकर कहा जब भी द्वारा होता है, विधायक-सांसदों से उनके काम के बारे में चर्चा होती है। हम भी उसका संज्ञान लेते हैं। वहीं विधानसभा चुनाव (assembly election 2023) में टिकट को लेकर पुनिया ने कहा अभी समय है। 56 दिनों के बाद इस पर और चिंतन किया जाएगा साथ ही फीडबैक भी लिया जाएगा। पीएम पुनिया
आदिवासियों के हक के लिए खड़ी है भूपेश सरकार: पुनिया
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के आरक्षण को लेकर कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि आदिवासियों का आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। उसके लिए जो भी कदम उठाना आवश्यक होगा, वह भी उठाया जाएगा।