Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Dec, 2024 11:06 PM
शहडोल जिले में चोरी करने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है
शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में चोरी करने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है , शहडोल में पिछले आठ महीने में लाखों के जेवरात व नगदी की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को शहडोल पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए चोर गिरोह का मुखिया चोरी के पहले सूने मकानों में पत्थर मारकर आहट लेते जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आती तो फिर घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को गुलेल मारकर तोड़ देते और सूने मकान में लाखों के जेवरात चोरी कर फरार हो जाते, ये अंतराज्यीय चोर गिरोह सूने मकान को ही टारगेट करते थे।
शहडोल जिले के रहने वाले 20 लोगो के सूने मकानों में रैकी कर लाखों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्य दुर्गेश नाई , पुष्पा नाई, सूरज सोनी, उषा गोंड, मनीष कुमार दास, अर्जुन गोंड को शहडोल पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के पास से चोरी किया हुआ 270 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, चोरी की एक बुलेरो कार कीमती 53 लाख के चोरी का मशरूका जब्त कर शहडोल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह अंतर्राज्यीय चोर गिरोह सूने मकान पर पहले पत्थर फेंकते जब उधर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती तो घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को गुलेल मारकर तोड़ देते थे।
फिर आसानी से सूने मकान में जाकर घरों में रखे जेवरात व नगदी को पार कर फरार हो जाते , 8 माह के अंदर 20 घरों में चोरी को अंजाम दिया था। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि 8 माह में 20 सूने मकानों में नकबजनी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है ,आगे की कार्रवाई अभी जारी है आगे और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।