Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Dec, 2024 07:51 PM
![six people of the same family fall ill after eating pakodas in shivpuri](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_19_50_513296671betekm-ll.jpg)
शिवपुरी जिले में पकौड़े खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पकौड़े खाने के बाद एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, उल्टियां होने पर पड़ोसी तत्काल सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे गंभीर हालत होने पर सभी को अशोकनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया है यह मामला शिवपुरी जिले के इंदौर थाना क्षेत्र में आने वाले मड़वासा गांव का है। यहां पर एक ही परिवार के 6 लोगों ने पकौड़े खाए थे।
इसके बाद उनको उल्टियां होने लगी पड़ोसी ट्रैक्टर ट्रॉली से सभी को ईसागढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे, यहां पर बृजभान और उनकी पत्नी लीला बेहोश हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनको अशोकनगर रेफर कर दिया गया अन्य लोगों का इलाज शिवपुरी जिला अस्पताल में चल रहा है।