Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2024 10:58 AM
खंडवा जिले में चाइनीज मांझे से एक रेलवे कर्मचारी की गर्दन कटने का मामला सामने आया है
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में चाइनीज मांझे से एक रेलवे कर्मचारी की गर्दन कटने का मामला सामने आया है, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यहां पर उसका उपचार चल रहा है। गंभीर हालत में इलाज के लिए युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी माल गोडाउन क्षेत्र से ड्यूटी कर घर लौट रहा था। तभी अचानक चाइनीज मांझा गाले में फंस गया, जिस से रेलवे कर्मचारी की गर्दन काट गई। कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना अपने साथ ड्यूटी कर रहे लोगों को फोन पर दी।
जिसके बाद घायल कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल घायल युवक की हालत में सुधार है। वहीं इस घटना के बाद यह सवाल उठ रहा है कि जब चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंध है, तो बाजारों में इसकी बिक्री कैसे हो रही है?