क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Dec, 2024 06:13 PM

crime branch caught the gang involved in fraud through online gaming app

क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए धोखाधड़ी करने वाली गैंग को पकड़ा

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे गिरोह के लिए काम करने वाले आठ युवकों को गिरफ्तार किया है जो कि लोगों की मेहनत की कमाई ऑनलाइन गेम के माध्यम से लत लगाते हुए हड़प कर अपराध कर रहे थे, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से क्राइम ब्रांच के अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं। इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया द्वारा शनिवार को बताया गया की सूचना के आधार पर कनाड़िया स्थित मानवता नगर में एक मकान पर छापामार कार्रवाई की गई जहां पर से 8 युवकों को गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच द्वारा 29 मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित करोड़ों का लेखा-जोखा भी बरामद किया गया है। 

जिससे नाम पूछने पर मुख्या आरोपी ने अपन नाम परीक्षित बताया, वहीं उसके जो साथी हैं वह विभिन्न जगह के रहने वाले हैं और यहां पर किराए का कमरा लेकर विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग डेटिंग खिलाते थे और पैसे की हार जीत संचालित कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि कई बच्चे इन ऑनलाइन गेम के इतने एडिक्ट हो गए हैं कि उनके मानसिक स्तर पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। शुरुआत में तो यह काफी अच्छे से लालच देकर लोगों को फ़साते हैं और उसके बाद लगातार उन्हें हराते हुए कंगाल तक कर देते हैं। फिलहाल पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है वहीं पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों एक बच्चे के माता पिता ने कंप्लेंट दर्ज कराई थी जिसमें साढ़े चार लाख रुपये उस से ले लिए गए थे। 

PunjabKesariउसी तरीक़े से इनके तेरा अकाउंट बरामद किए हैं जिसमें लेखों रुपए का अधिक का ट्रांजेक्शन किया गया है और यह पिछले 1 साल से यह काम कर रहे हैं। वहीं पूरी धोखा धड़ी करोड़ों में की जाती है। अभी आरोपियों को रिमांड लेकर पूरे मामले की बारीकी से पूछताछ की जाएगी, क्योंकि इन्होंने बताया कि एक दिन में 1 अकाउंट में एक लाख रूपए आते हैं जो वह ऊपर भेजे जाते हैं, अभी ऊपर इनसे कौन लेता है उस बारे में इस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जाएगी।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!