Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Aug, 2024 06:05 PM
शिवपुरी जिले में पति अपनी पत्नी और पिता के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पति अपनी पत्नी और पिता के साथ शराब के नशे में मारपीट करता था। घटना कोलारस थाना क्षेत्र में आने वाले लुकवासा चौकी क्षेत्र की है, एक दिन पति शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इस दौरान ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया, इसके बाद पुलिस तक भी यह वीडियो पहुंचा जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर उसे पकड़ा और जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र शराब पीकर रोज घर आता था और अपने पिता और पत्नी के साथ मारपीट करता था, 2 दिन पहले आरोपी अपने घर पर शराब के नशे में पहुंचा और पत्नी के साथ लाठी से मारपीट करने लगा। देवेंद्र कि इस हरकत का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जब पत्नी के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ, फिर वीडियो यह पुलिस के पास भी पहुंचा लुकवासा पुलिस ने देवेंद्र को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम के समक्ष पेश किया यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।