Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Sep, 2024 04:07 PM
मुरैना जिले में आने वाले महुआ थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आने वाले महुआ थाना क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा है, आपको बता दें कि छापे के दौरान पुलिस को पोटाश और बारूद मिला है, बताया जा रहा है कि दीपावली के लिए पटाखे तैयार किए जा रहे थे। महुआ थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुधावली गांव में एक घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और अंबाह थाना पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई उसके बाद पटाखा फैक्टरी पर रविवार को छापा मारा गया।
पुलिस को देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे लोग मौके से भाग गए पुलिस ने दो महिलाएं और एक पुरुष को पकड़ा है। घर के अंदर इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे बनाए जा रहे थे कि देखकर पुलिस भी हैरान हो गई पुलिस को घर के अंदर बोरे में पोटाश और बारूद रखा मिला है, बारूद और पोटाश की मात्रा इतनी अधिक थी कि अगर यहां धोखे से विस्फोट हो जाता तो पूरा गांव तहस-नहस हो सकता था।