बाणगंगा इलाके में अवैध निर्माणों पर चला निगम का बुलडोजर, फूटपाथ से हटाए अवैध कब्जे

Edited By meena, Updated: 07 Dec, 2024 03:57 PM

the corporation s bulldozer ran on illegal constructions in the banganga area

इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में लगातार अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज नगर निगम का रिमूवल अमला ने बाणगंगा इलाके...

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में लगातार अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज नगर निगम का रिमूवल अमला ने बाणगंगा इलाके में कार्रवाई के लिए पहुंचा। इस दौरान टीम ने कुशवाह नगर से बाणगंगा नाके तक करीब 200 अवैध कब्जों को जेसीबी के मदद से तोड़ दिया। टीम ने दुकानदारों के द्वारा सड़क और फूटपाथ से अतिक्रमण हटाते हुए सामान भी जब्त किया।

PunjabKesari

नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक बाणगंगा इलाके में दुकानदारों के द्वारा सड़क और फूटपाथ पर अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसकी वजह से यहां का यातायात भी बाधित हो रहा था इसको लेकर सभी दुकानदार और रहवासियों को नोटिस भी जारी किए गए थे लेकिन जब नोटिस के बाद भी स्वेच्छा से लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया तो आज निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

PunjabKesari

नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर कुछ दुकानदार और रहवासियों ने विरोध भी किया लेकिन मौके पर मौजूद नगर निगम और पुलिस की समझाइश के बाद लोग माने और कार्रवाई पूरी हुई। नगर निगम के अधिकारियों ने साफ़ कर दिया है कि शहर में अवैध निर्माण को हटाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!