Edited By meena, Updated: 07 Dec, 2024 03:57 PM
इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में लगातार अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज नगर निगम का रिमूवल अमला ने बाणगंगा इलाके...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर नगर निगम द्वारा शहर में लगातार अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज नगर निगम का रिमूवल अमला ने बाणगंगा इलाके में कार्रवाई के लिए पहुंचा। इस दौरान टीम ने कुशवाह नगर से बाणगंगा नाके तक करीब 200 अवैध कब्जों को जेसीबी के मदद से तोड़ दिया। टीम ने दुकानदारों के द्वारा सड़क और फूटपाथ से अतिक्रमण हटाते हुए सामान भी जब्त किया।
नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल के मुताबिक बाणगंगा इलाके में दुकानदारों के द्वारा सड़क और फूटपाथ पर अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसकी वजह से यहां का यातायात भी बाधित हो रहा था इसको लेकर सभी दुकानदार और रहवासियों को नोटिस भी जारी किए गए थे लेकिन जब नोटिस के बाद भी स्वेच्छा से लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया तो आज निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर कुछ दुकानदार और रहवासियों ने विरोध भी किया लेकिन मौके पर मौजूद नगर निगम और पुलिस की समझाइश के बाद लोग माने और कार्रवाई पूरी हुई। नगर निगम के अधिकारियों ने साफ़ कर दिया है कि शहर में अवैध निर्माण को हटाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।