इंदौर में आज से रणजीत अष्टमी महोत्सव की शुरुआत, कलेक्टर ने किया बाबा रणजीत का पूजन

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Dec, 2024 03:00 PM

ranjit ashtami mahotsav begins in indore

इंदौर में रणजीत अष्टमी महोत्सव की शुरुआत

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में आज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा ध्वजारोहण करके चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव की शुरुआत की,इस मौके पर नगर निगम,पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे,कलेक्टर आशीष सिंह ने सबसे पहले बाबा रणजीत का पूजन करते हुए आशीर्वाद लिया और इसके बाद मंदिर पर झंडा चढ़ाया,इसके बाद जहां जमकर आतिशबाजी की गई तो  वहीं ड्रोन के जरिए उंचाई से मंदिर पर रंगों की बौछार भी की गई,इस दौरान आसमान सतरंगी नजर आया।कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को बताया की हनुमान जी के द्वारा माता सीता को लंका में खोज कर वापस लौटने पर राम के द्वारा उन्हें रणजीत की उपाधि दी गई थी और उस दिन अष्टमी थी।

 इसलिए रणजीत अष्टमी का आयोजन प्रतिवर्ष रणजीत हनुमान मंदिर में किया जाता है। इस आयोजन के साथ ही चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की चार दिवसीय रणजीत अष्टमी महोत्सव के दौरान कुल 51000 दीपों से मंदिर की सजावट की जाएगी,वहीं परसों भजन संध्या होगी और 23 तारीख को सुबह 5 बजे विश्व की सबसे बड़ी प्रभात फेरी निकलेगी, जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु शामिल होंगे।

PunjabKesariउसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन भी रणजीत हनुमान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे,वही पुलिस और जिला प्रशासन ने 23 तारीख को निकलने वाली प्रभात फेरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ख़ास बंदोवस्त किये है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!