बेटे का टिकट कटते ही भाजपा के पूर्व सांसद के बगावती तेवर, हाईकमान को बताया अंधा, बहरा और तानाशाह

Edited By meena, Updated: 11 Oct, 2023 04:03 PM

rebellious attitude of former bjp mp as soon as son s ticket was cut

भाजपा की चौथी लिस्ट जारी होने के बाद टिकट न मिल पाने के कारण नेताओं में बगावत के सुर तेज हो गए हैं।

सागर(देवेंद्र कश्यप): भाजपा की चौथी लिस्ट जारी होने के बाद टिकट न मिल पाने के कारण नेताओं में बगावत के सुर तेज हो गए हैं। इसी कड़ी में अपने पुत्र सुधीर यादव को बंडा विधानसभा क्षेत्र से टिकट न दिए जाने से नाराज भाजपा के पूर्व सासंद लक्ष्मीनारायण ने अपनी ही पार्टी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का हाईकमान इस समय विचित्र स्थिति में है। वह अंधा, बहरा और पूरा तानाशाह है।

PunjabKesari

भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा कि मैं, अब भाजपा का कोई काम नहीं करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं, भले ही क्षेत्र में नहीं जाऊं लेकिन वोटर्स को भाजपा के खिलाफ चिट्ठियां भी लिखूंगा। फिर भले ही इससे कांग्रेस को फायदा हो जाए। इससे पहले पूर्व सांसद यादव ने कहा कि सुधीर को (पुत्र) चुनाव लड़ना है या नहीं। यह फैसला उन्हें करना है। अगर मैं इस स्थिति में होता तो मैं जरूर चुनाव लड़ता। मैं ऐसे पहले करता भी रहा हूं। वर्ष 2008 में जब कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दिया था। तब मैंने बगावत की थी। सुधीर ने इच्छा जताई थी सो उन्होंने बंडा से चुनाव लड़ लिया था। सांसद बोले कि मैं सुधीर के पक्ष में प्रचार करने जाऊंगा। फिर चाहे पार्टी कोई भी हो।

वहीं सुधीर यादव का कहना है कि मैं एक राजनीतिक परिवार से जुड़ा हूं। हर निर्णय कार्यकर्ताओं से मिलकर लेता हूं। इसलिए मुझसे मिलने सागर, नरयावली और सुरखी के लोग आए हैं। जब सुधीर से पूछा गया कि कहीं आप इन बैठकों के जरिए शक्ति प्रदर्शन तो नहीं कर रहे। जवाब में वे बोले कि, मेरी बैठकों की सभी को जानकारी है। कुछ लोगों के फोन भी आते हैं।

सागर जिले में करीब 2 लाख से ज्यादा यादव वोटर है जो विधानसभा चुनाव में अपनी खास भूमिका में रहते है। सागर जिले की किसी भी विधानसभा से यादव को टिकट नहीं देने से खासे नाराज लग रहे है। सांसद पुत्र सुधीर को एवम सागर जिले की 8 विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा से यादव समाज को टिकट नहीं मिलने से यादव समाज बंडा, खुरई, सुरखी और नरयावली विधानसभा सीटों पर भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है, क्योंकि यहां पर पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव का यादव समाज में अच्छा दबदबा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!