Edited By Himansh sharma, Updated: 03 Oct, 2024 06:33 PM
वारासिनी क्षेत्र के खापा और मेहंदीवाड़ा के बीच एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में गुरुवार को वारासिनी क्षेत्र के खापा और मेहंदीवाड़ा के बीच एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, आपको बता दें कि स्कूल वैन में बच्चे और शिक्षक सवार थे दुर्घटना के बाद बच्चों की चीख - पुकार सुनकर लोगों ने घायलों को तत्काल वैन से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा स्टेरिंग फेल होने से हुआ है। इसके बाद स्कूल वैन खेत में जाकर पलट गई। स्कूली वैन में 14 लोग सवार थे वारासिवनी थाना क्षेत्र की यह घटना है, सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। इस हादसे में 6 बच्चे और दो टीचर घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है।