Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Aug, 2024 11:11 AM
दतिया जिले में गोंदन थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रविवार को नहर में पलट गया
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में गोंदन थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रविवार को नहर में पलट गया ,इस घटना में मौके पर ही ट्रैक्टर के नीचे दबने से तीन किसानों की मौत हो गई है। घटना रविवार शाम को हुई सूचना पर तत्काल भांडेर एसडीओपी श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए थे।
ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर के नीचे दबे तीनों किसानों के शवों को बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में 7 लोग सवार थे जो खेत से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हुआ और नहर में पलट गया।
इसके बाद ट्रैक्टर के नीचे दबने से परमानंद जाटव चिरौंजी के कमलेश और गोविंद की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों किसानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भांडेर अस्पताल पुलिस ने भेज दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।