Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Mar, 2025 02:24 PM

रेत कंपनी ने पकड़ लिया रेत लोड हाईवा
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई के लिए गई टीम की गाड़ियों पर अवैध रेत कारोबारियों ने हमला कर दिया. माइनिंग विभाग के अधिकारी को रात तकरीबन 2 बजे हाइवा से अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे टीम के साथ कार्यवाही करने पहुंचे थे।
पुलिस अधिकारी पुन्नू सिंह परस्ते के मुताबिक माइनिंग विभाग के अधिकारी रूटीन चेकिंग के लिए निकले थे। बरगवां टोल प्लाजा के पास उन्हें रेत लोड हाइवा दिखा जिसे जब्त कर माइनिंग अधिकारी खुटार चौकी ले जा रहे थे. इसी दौरान गाड़ियों से आए अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से माइनिंग अधिकारी के वाहन पर हमला कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.तब तक सभी हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस ने माइनिंग अधिकारी की रिपोर्ट पर कई अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है.और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की कहानी से अलग लग रहा मामला
इधर घटना से जुड़ी तस्वीरें और पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में स्पष्ट रूप से काफी अंतर समझ आ रहा है. दरअसल पुलिस ने खुटार चौकी में जिन दो गाड़ियों को खड़ा कराया है उनमें एक वेन्यू कार और बोलेरो के कांच टूटे हुए दिख रहे हैं.बताया जा रहा है कि ये दोनों गाड़ियां माइनिंग अधिकारी की नहीं हैं.ये गाड़ियां किसकी हैं और इन गाड़ियों पर किसने हमला किया है यह भी जांच का विषय है।