Edited By meena, Updated: 04 Mar, 2025 07:44 PM

जावद की नयागांव पुलिस चौकी ने एनडीपीएस के प्रकरण में 10 हजार रुपये के इनामी फरार तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है...
जावद (सिराज खान) : जावद की नयागांव पुलिस चौकी ने एनडीपीएस के प्रकरण में 10 हजार रुपये के इनामी फरार तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। नया गांव चौकी प्रभारी एस. आई मंगल सिंह राठौर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 9 जनवरी 2025 को नयागांव पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पायलट रतन सिंह(52) पिता प्रताप सिंह रावत निवासी सेगवा हाऊसिंग बोर्ड 3 जी थाना सदर जिला चित्तौड़गढ़ को और पिकअप के क्लीनर पवन (23) पिता रतनलाल खटीक निवासी ग्राम नेतावाल तहसील बस्सी जिला चितौड़गढ़ को अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा से भरी हुई पिकअप के साथ पकड़ा था, जिसमें आरोपियों से 5 क्विंटल 20 किलो डोडा चूरा जब्त किया था तब पिकअप से आरोपी रतनलाल उर्फ़ कन्हैयालाल पिता कालूराम माली निवासी जनकपुर थाना रतनगढ़ फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने 10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
नीमच साइबर सेल की सूचना पर पुलिस चौकी नयागांव की टीम ने फरार आरोपी कन्हैया लाल माली को मंदसौर शहर से गिरफ्तार किया है। उक्त कार्रवाई में नीमच साइबर सेल और नयागांव पुलिस टीम का योगदान रहा।