Edited By Desh sharma, Updated: 16 Dec, 2025 08:37 PM

आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में देशी और विदेशी खिलाड़ियो पर जमकर पैसा बरसा है। वहीं इस बार मध्य प्रदेश के एक खिलाड़ी पर भी पैसों की बरसात हुई है। छिंदवाड़ा के मंगेश यादव को IPL में करोड़ों देकर खरीदा गया है। जिससे छिंदवाड़ा में खुशी की लहर है।
छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): आईपीएल 2026 के लिए हुई मिनी ऑक्शन में देशी और विदेशी खिलाड़ियो पर जमकर पैसा बरसा है। वहीं इस बार मध्य प्रदेश के एक खिलाड़ी पर भी पैसों की बरसात हुई है। छिंदवाड़ा के मंगेश यादव को IPL में करोड़ों देकर खरीदा गया है। जिससे छिंदवाड़ा में खुशी की लहर है।
गांव बोरगांव का बेटा मंगेश यादव RCB की टीम में शामिल
छिंदवाड़ा के छोटे से गांव बोरगांव का बेटा मंगेश यादव आरबीसी की टीम में शामिल हुआ है और उस पर 5 करोड़ 20 लाख की बोली लगी है। छिंदवाड़ा- पांढुर्णा अंचल में बसे बोरगांव क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ी मंगेश यादव को आईपीएल की आरसीबी टीम में जगह मिलने पर उनके घर और इलाके में खुशी की लहर है।
5 करोड़ 20 लाख में RCB टीम में शामिल
होनहार खिलाड़ी मंगेश यादव को आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। छिंदवाड़ा के इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में अपने क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मंगेश यादव के लिए आज का दिन बहुत बड़ा और संघर्षों की जीत है।
मंगेश के पिता पेशे से ट्रक ड्राइवर
जबलपुर संभाग का कई वर्षों से प्रतिनिधित्व करने वाले मंगेश यादव के पिता राम अवध यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उनके लिए आज बहुत गर्व का विषय है क्योंकि सालों के संघर्ष का आज परिणाम मिला है। आपको बता दें कि मंगेश ने 12वीं तक की शिक्षा बोरगांव से पूरी की है। छिंदवाड़ा में वे यूटू फिटनेस क्लब से क्रिकेट खेलते रहे हैं। लिहाजा आज RCB में शामिल होने पर उनके अपनों और जानने वालों के लिए ये बड़ा मौका है।