Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Mar, 2025 07:42 PM

भोपाल में वाहन चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल की निशातपुरा थाना पुलिस ने निगरानीशुदा बदमाश को गिरफ्तार कर चोरी के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि निशातपुरा थाने का निगरानी बदमाश मोहम्मद फजल उर्फ फज्जू चोरी करने के बाद अपना ठिकाना बदल लेता था।
नशे का शौक पूरा करने के लिए वह वाहन चोरी करता था। पुलिस ने उससे चोरी के तीन स्कूटर, ई-रिक्शा और बाइक बरामद की हैं, जिसकी कुल कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ चार थानों में 8 से अधिक अपराध दर्ज हैं।
निशातपुरा पुलिस ने बताया कि दशहरा मैदान हाउसिंग बोर्ड कालोनी से एक लड़के को हिरासत में लिया था। उसकी पहचान मोहम्मद फजल उर्फ फज्जू के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास एक छुरा मिला। बिना नंबर की बाइक के बारे में पूछा तो वह चोरी की निकली। पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने तीन अन्य चोरी स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के वाहन बरामद किए हैं।