Edited By meena, Updated: 16 Oct, 2024 06:32 PM
इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग के साथ अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि तलावली चांदा इलाके का है। सूचना पर मामले प्रकरण दर्ज किया है और विवेचना की जा रही है। डॉग को लेकर अधिकारी ने कहा कि डॉग बीमार था और उसे मारपीट करते हुए बोरी में भरा गया। पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आगे जांच की जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पूरे ही मामले में डॉग के साथ और मानवीय व्यवहार करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है और जल्द ही इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।