Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 12:24 PM
नीमच में जावद थाना क्षेत्र में रहने वाले शंकरलाल की उसके ही बेटे धनराज ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जावद थाना क्षेत्र में रहने वाले शंकरलाल की उसके ही बेटे धनराज ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी घटना गुरुवार की है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जावद के शासकीय चिकित्सालय भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिमागी रूप से कमजोर है और जिसके चलते उसकी शादी भी नहीं हुई है ऐसे में वह परेशान रहता था।
जावद थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुंडला में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है, मौका मुआयना कर शव को जावद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, हत्यारे बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया है अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जानकारी भी जुटा रही है।,