रिश्तों का कत्ल, खंडवा में कलयुगी पुत्र ने अपनी पत्नी और साले के साथ मिलकर मां को उतार दिया मौत के घाट

Edited By Himansh sharma, Updated: 29 Dec, 2024 10:34 PM

son killed mother in khandwa

खंडवा में पुत्र ने मां को उतार दिया मौत के घाट

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां पांच हजार के बदले पुत्र ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया, बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल में उसका बेटा ही हत्यारा निकला। रुपयों के लेनदेन को लेकर उसने शराब के नशे में पहले सीमेंट के पत्थर से मां के सिर पर वार कर बेहोश कर दिया फिर एक रस्सी से गला घोंट दिया। घटना के बाद उसने पत्नी व साले के साथ शव को जंगल में ले जाकर पुलिस को गुमराह करने के मकसद से उसके पेट में दराते से वार कर उसका सिर कुचल दिया।नर्मदानगर पुलिस के मुताबिक 27 दिसंबर को ग्राम इंधावडी सुक्वा के जंगल में एक महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्य के अनुसार उसकी शिनाख्त सेवन बाई उर्फ सेवंती बाई पति मुल्लू उम्र 55 साल निवासी ग्राम केलवाखुर्द के रूप में की थी। शव के सिर पर चोट के गहरे निशान थे व गले में रस्सी का फंदा बंधा था। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला का सिर कुचलकर हत्या की जाना प्रतीत हो रहा था। मामले में पुलिस ने बीएनएस का प्रकरण दर्ज किया था। 

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने अंधे कत्ल की जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) राजेश रघुवंशी के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंदी रवीन्द्र बोयत के मार्गदर्शन में टीम गठित की। शंका के आधार पर चार नजदीकी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसमें खुलासा हुआ कि महिला के बेटे और बहू ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। लाश को जंगल में छिपाने में एक रिश्तेदार की मदद ली। पुलिस ने सेवन बाई के बेटे जगदीश और बहू मंजू बाई को संदेह होने पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जगदीश ने बुआ कलाबाई निवासी इंदौर को 5 हजार रूपए देने की बात पर झगड़ा किया था। वह मां से बुआ को पैसे दिलाने की बात करता था।

PunjabKesari जवाब में मां कहती थी कि जमीन बेचकर पैसे दे देते हैं। जिसके लिए जगदीश मना करता था। घटना वाले दिन गुरुवार रात करीब 10 बजे शराब के नशे में जगदीश घर पहुंचा। उसने मां सेवनबाई के साथ पैसे के लेनदेन को फिर से विवाद किया। इस बीच सीमेंट का पत्थर उठाया और सेवन बाई के सिर पर मार दिया। बाद में पंखे पर टंगी रस्सी उतारकर पीछे से गला घोंट दिया। मृतिका जमीन पर गिर गई। इसी दौरान जगदीश का साला कृष्णा भी घर पर आ गया। जगदीश की पत्नी मंजूबाई ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए कृष्णा से मदद मांगी। कृष्णा की बाइक पर शव को रखा और इंधावडी के जंगल में ले गए। जहां पर मृतिका के जिंदा होने का शक होने पर जगदीश ने पेट में दराता घोंप दिया। पहचान छिपाने के लिए सिर को पत्थर से कुचल दिया। थाना नर्मदानगर टीआई विकास खिंची के मुताबिक, महिला की हत्या के मामले में आरोपी जगदीश, कृष्णा और मंजूबाई को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त पत्थर, हंसिये और बाइक भी बरामद की है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी जघन्य हत्या का खुलासा हुआ है, तीनों आरोपियों को रविवार न्यायालय पेश किया जंहा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!