Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:23 PM
इंदौर में परदेशीपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के डमरू उस्ताद चौराहे पर दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई है। हमलावर ने युवक के पेट, गर्दन और सीने पर 20 से ज्यादा वार कर गला भी काट दिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया मगर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, इंदौर शहर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जहां शुक्रवार को दिन दहाड़े इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के डमरू उस्ताद चौराहे पर एक युवक ने विनोद राठौर नाम के युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से 20 वार कर उसे घायल कर दिया, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपी विनोद पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल विनोद राठौर को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया मगर डॉक्टरों की टीम ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि सूचना पर मौक़े पर पहुंचे हैं। कुछ लोगों ने उसको बचाने का प्रयास भी किया था पर आरोपी हत्या की नीयत से ही आया था कि पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।