Edited By meena, Updated: 15 Feb, 2025 07:46 PM
![the groom s car caught fire he narrowly escaped](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_46_3167348701-ll.jpg)
नीमच से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर निम्बाहेडा रेलवे ब्रिज पर एक कार में अचानक आग लग गई...
नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच से करीब 25 किलोमीटर दूरी पर निम्बाहेडा रेलवे ब्रिज पर एक कार में अचानक आग लग गई। हादसा सुबह करीब 10 बजे का है। कार में दूल्हा सहित अन्य लोग बैठे हुए थे। वायर जलने की बदबू आने से वे सभी कार में से उतर गए। इतने में आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरी कार जलकर राख हो गई।
मंदसौर जिले के गांव गलियाखेड़ी से दूल्हा अनिल पिता कालूलाल अपने परिजनों पृथ्वीराज, राजेंद्र कुमार और चालक विष्णु दास के साथ कार में सवार थे। वे सांवलिया जी में आयोजित विवाह सम्मेलन में जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गई। कार जलकर राख हो गई और दूल्हा अनिल को दूसरी कार से मंडप तक पहुंचाया गया।