Edited By meena, Updated: 17 Sep, 2024 07:37 PM
इंदौर में अनंत चतुर्दशी की धूमधाम से शुरुआत हो गई है। झांकियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसमें प्रमुख झांकी खजराना मंदिर की है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में अनंत चतुर्दशी की धूमधाम से शुरुआत हो गई है। झांकियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसमें प्रमुख झांकी खजराना मंदिर की है। इस अवसर पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर और निगमायुक्त ने पूजा-अर्चना की। चिमनबाग चौराहे से झांकियों का काफिला जेल रोड की ओर रवाना हुआ। इस बार की झांकियों में कई अखाड़े भी शामिल हैं, जो इस परंपरा को और भी जीवंत बना रहे हैं। झांकियों की यह परंपरा इंदौर में 100 वर्षों से अधिक पुरानी है और हर साल यह उत्सव शहरवासियों के लिए विशेष महत्व रखता है।
इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर 101 वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। शाम 6 बजे से शहर में झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकला। कलेक्टर आशीष सिंह ने खजराना गणेश मंदिर की झांकी का पूजन किया। इसके बाद चल समारोह की शुरुआत हुई। झांकियों को निहारने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा।
देर रात तक शहर में झिलमिलाती झांकियों का कारवां निकलेगा। झांकी की सुरक्षा के लिए दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा हुदंगियों से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।