Edited By meena, Updated: 28 Aug, 2024 04:24 PM
सूरजपुर में ट्रैक्टर सीखने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां चालक के ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक...
सूरजपुर (धर्मचंद मराबी) : सूरजपुर में ट्रैक्टर सीखने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जहां चालक के ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय सूरजपुर रेफर किया गया है। मामला सूरजपुर जिला के ग्राम पटना का है।
बताया जा रहा है ट्रैक्टर मालिक का पुत्र लगभग 10 से 11 बजे ट्रैक्टर चलाना सीखने के लिए गांव के बाजार ग्राऊण्ड में पहुंचा था, तभी अचानक ट्रैक्टर समतल मैदान में पलट गया और चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। देखते ही देखते आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को बाहर निकाला। ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक का हाथ व पैर टूट गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर ले जाया गया है।