Edited By Himansh sharma, Updated: 24 Mar, 2025 12:42 PM

कटनी में ट्रेन से कटकर दो लोगों की हुई मौत
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में युवक और युवती की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह युवक और युवती कौन हैं। यह घटना कुठला थाना क्षेत्र के नयागांव इलाके की है।
युवक और युवती की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ में जुट गई है। दोनों हादसे का शिकार हुए हैं या फिर सुसाइड किया है इसका भी फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
वहीं बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका भी हो सकते हैं। इस घटना के बाद दोनों के शव के ऊपर से कई माल गाड़ियां गुजर गई थी। जीआरपी पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस भी अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है।