Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Mar, 2025 06:49 PM

इंदौर में एक लड़की को लगी गोली, हुई मौत
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार देर रात एक लड़की को पार्टी के दौरान गोली लग गई थी। जिसे इंदौर के निजी अस्पताल में दो युवक लेकर पहुँचे थे और मौक़े पर से फ़रार हो गए थे। इस मामले में लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस पूरे घटनाक्रम में अस्पताल का एक CCTV विडियो सामने आया है जिसमें 2 युवक कार में से निकालते हुए लड़की को दिख रहे हैं।
आपको बता दें गुरुवार देर रात को लसूड़िया क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में कुछ युवक और एक युवती पार्टी कर रहे थे। तभी भावना सिंह निवासी ग्वालियर को एक आंख के पास गोली लगी, जिसके बाद दो युवक युवती को कार में अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे भर्ती किया और मोके पर से फरार हो गए। वहीं युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिस में युवती को कार से दो युवक लेकर पहुंचे थे और युवती को स्ट्रेचर पर अंदर लेकर जाते दिखे पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।