न 10, न 12 और न ही 15... इंदौर कलेक्टर ने दूषित पानी से हुई मौतों का बताया अधिकृत आंकड़ा,जानिए

Edited By Desh sharma, Updated: 02 Jan, 2026 07:06 PM

indore collector clarifies figures on deaths due to contaminated water

इंदौर के भगीरथपुरा में हुए घटनाक्रम को लेकर इंदौर कलेक्टर का कहना है कि जो जांच रिपोर्ट आई है उसमें दूषित पानी होना पाया गया है, और अब उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।  फिलहाल सर्वे लगातार जारी है।

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के भगीरथपुरा में हुए घटनाक्रम को लेकर इंदौर कलेक्टर का कहना है कि जो जांच रिपोर्ट आई है उसमें दूषित पानी होना पाया गया है, और अब उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।  फिलहाल सर्वे लगातार जारी है।

इंदौर कलेक्टर का बयान- अधिकृत रूप से पाँच मौतें हुई

दूषित पानी से मौतों के आंकड़े पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने बड़ी बात कही है।  मौत के आंकड़ों को लेकर कलेक्टर का कहना है कि आज  गीता बाई की मौत हो गई  है  जिससे कुल आंकड़ा पांच तक पहुंच चुका है। कलेक्टर का कहना है कि अभी भी 210 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और सर्वे टीम घर-घर जाकर काम कर रही है।

कलेक्टर ने कहा है कि जहां-जहां हमारे केसेस निकले हैं उन रिंग बनाकर वहां पर सैंपल लिए जा रहे हैं और मरीजों की भी जांच की जा रही है आज भी हमारे ओपीडी में लगभग 9 लोगों को हमने अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया है और यह प्रक्रिया सतत चल रही है

वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर जाकर निगरानी कर रहे हैं और निरंतर पूरी टीम इस पर कार्रवाई कर रही है आज मेडिकल कॉलेज के जो सीनियर डॉक्टर के साथ बैठक की गई है जितने भी पानी में कॉन्टेमिनेशन एसओपी आम नागरिकों के लिए जारी कर रहे हैं और उनको क्या क्या एतिहात रखनी है।

मैं आपके माध्यम से वहां पर जो लोग रह रहे हैं उनसे निवेदन करूंगा कि पानी को उबाल कर रखें उसके बाद उसका सेवन करें नगर निगम के कई टैंकर वहां पर लगाए जा रहे हैं बाकी जो सप्लाई की व्यवस्था है उसे पानी न लेकर हम टैंकरों के माध्यम से ही पानी लोगों को प्रोवाइड करवाएंगे।

पानी को उबाल कर पीने की अपील कर रहे हैं और सर्वे टीम भी घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और उनको लक्षण के दौरान उन्हें रेफर किया जा रहा है और जिनके अंदर इस तरह के सिमटेम है उनको पहचाने और उनका इलाज करें और अस्पताल में जो एडमिट है वह 210 है और उसमें से डिस्चार्ज भी हो रहे हैं और जो बाकी पेशेंट का डिस्चार्ज भी हो रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!