Edited By Desh sharma, Updated: 04 Jan, 2026 01:40 PM

इंदौर में दूषित पानी से हुए मौतों के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पानी की लेब रिपोर्ट X पर साझा की है। रिपोर्ट को साझा करते हुए मंत्री कैलाश ने लिखा कि...
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में दूषित पानी से हुए मौतों के बीच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पानी की लेब रिपोर्ट X पर साझा की है। रिपोर्ट को साझा करते हुए मंत्री कैलाश ने लिखा कि...
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में तथा इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी एवं संभागायुक्त डॉ. सुदाम पी. खाड़े जी के नेतृत्व में भागीरथपुरा में पेयजल शुद्धिकरण हेतु किए जा रहे क्लोरिनेशन सहित अन्य उपायों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
भागीरथपुरा के 5 जल सैंपल्स की RT-PCR जांच में ई.कोलाई (O157 एवं जेनेरिक), वाइब्रियो कॉलेरा, साल्मोनेला, रोटावायरस एवं एंटरोवायरस सभी नेगेटिव पाए गए। फिर भी, एहतियात के तौर पर सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह है कि पानी को उबालकर ही उपयोग करें। वहीं अभी तक को मौत की बात करें तो 16 हो चुकी है, अभी भी पानी को उबालकर इस्तेमाल करने का बोला जा रहा है।