Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Mar, 2025 05:30 PM

इंदौर पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर को पकड़ा पूछताछ जारी
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन करने वालों के ख़िलाफ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में परदेशीपुरा पुलिस ने कार में ड्रग्स की तस्करी करने वाले एक तस्कर को लाखों रुपये की ड्रग्स के साथ गिरफ़्तार किया है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी कि 1 युवक कार से नशे की सप्लाई करता है और इंदौर शहर में अलग - अलग छोटे तस्करों से ड्रग्स बिकवाने का काम करता है।
जिस पर पुलिस ने दबिश दी और एक युवक को पकड़ा जिसने अपना नाम गुलशन बताया उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 255 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। जिसकी मार्केट वैल्यू 64 लाख रुपए है, इस पूरे मामले में DCP अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि पूरे शहर भर में होली के त्यौहार को देखते हुए लगातार नशे के विरुद्ध कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में एक लग्ज़री कार के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार किया है, जिससे 64 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पूछताछ में उसने कई छोटे तस्करों के नाम बताए हैं, उनको वह पुड़िआ बना कर देता था पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ करने में जुटी है।