Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2025 02:49 PM
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है।
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। करंट लगने से ताऊ और भतीजे की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रहलाद शर्मा और उनका भतीजा हिमांशु खेत में पानी देने गए थे। दोनों खेत में पंप लाइन सुधार रहे थे। तभी अचानक दोनों को करंट लग गया, इस हादसे में दोनों की जान चली गई।
काफी देर तक दोनों जब घर नहीं पहुंचे तो परिजन खेत पर उनको देखने के लिए गए, जहां दोनों का शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही थरेट पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।