Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Sep, 2024 05:50 PM
इंदौर जिले की पुलिस ने नर्सिंग की परीक्षा देते चाचा भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की पुलिस ने नर्सिंग की परीक्षा देते चाचा भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी भतीजा अपने चाचा की जगह परीक्षा दे रहा था पूरा मामला इंदौर के नर्सिंग कॉलेज का है जहां नर्सिंग की थर्ड ईयर के सप्लीमेंट्री एग्जाम चल रहे थे। जहां बिहार के रहने वाले जीतेन्द्र को परीक्षा देना थी लेकिन उसकी जगह रोहित राज परीक्षा देने गया था।
जब उसका प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड देखा तो जांच में वह नकली पाया गया। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की मौके पर पहुंची संयोगितागंज थाना पुलिस ने आरोपी रोहित राज और उसके चाचा जीतेन्द्र को गिरफ्तार किया है दोनों रिश्ते में चाचा भतीजे लगते हैं और बिहार के रहने वाले है।