Panna News: खदान में बने गड्ढे में नहाने गए मामा-भांजे की डूबने से मौत, मची चीख पुकार

Edited By meena, Updated: 22 Aug, 2024 07:49 PM

uncle and nephew who went to take bath in the mine pit died by drowning

आज भी बड़े बुजुर्गों की पुरानी बातें याद आती हैँ, बुजुर्ग कहा करते थे कि मामा भांजे को कभी एक नाव पर सवारी नहीं करना चाहिए ...

पन्ना (टाइगर खान ) : आज भी बड़े बुजुर्गों की पुरानी बातें याद आती हैँ, बुजुर्ग कहा करते थे कि मामा भांजे को कभी एक नाव पर सवारी नहीं करना चाहिए और न कभी नदी तालाबों में एक घाट पर नहाना चाहिए...आज ये बात एक बार फिर से चरितार्थ हो गई। जहां पन्ना जिले के पहाड़ीखेरा चौकी अंतर्गत आने वाले बिछुआ नाला के पास स्थित पत्थर की खदान में बने गड्ढे में नहाते समय मामा-भांजे की डूबने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में मातम का माहौल है। वही जानकारी लगने के बाद परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गड्ढे से निकाल कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

PunjabKesari

31 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मामा सुरेश पाल उम्र 22 वर्ष पिता धीरापाल अपने भांजे रोहित पाल उम्र 17 वर्ष पिता रमेश पाल के साथ नहाने के लिए गांव में स्थित बिछुआ नाला के बगल में पत्थर खदान में बने गड्ढे में नहा रहे थे, इसी दौरान नहाते समय दोनों पानी में डूब गए, जैसे ही एक अन्य साथी ने उन्हें डूबते हुए देखा तो तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी जानकारी लगने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर हो जाने की वजह से दोनों मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करवाई उपरांत शवों का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!