बस के सामने अचानक आ गई गाय, बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Edited By meena, Updated: 03 Jul, 2023 12:06 PM

uncontrolled bus overturned more than 2 dozen passengers injured

सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे-43 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई...

शहडोल (कैलाश लालवानी) : सोमवार की सुबह नेशनल हाईवे-43 पर एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया गया है कि, पक्षीराज बस सर्विस की बस क्रमांक- एमपी 18 पी 6987 अमरकंटक से शहडोल होते हुए रीवा की ओर जानी थी। लगभग 9:15 बजे लालपुर गांव के समीप बस के सामने गाय आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और यू- टर्न लेती हुई पलट गई। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस सड़क हादसे में करीब 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

PunjabKesari

घटना की जानकारी लगते ही बुढ़ार थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला दल-बल सहित मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज शहडोल भिजवाया। जहां उन्हें भर्ती कराकर उपचार जारी है। इधर सूचना मिलने के बाद सुहागपुर एसडीएम प्रगति वर्मा तहसीलदार भरत सोनी के अलावा बुढार एसडीओपी भी मौके पर पहुंचे। वहीं जहां घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था वहां सुहागपुर थाना प्रभारी भी पहुंच गए। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!