Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2024 03:17 PM
गुरुवार को मप्र कांग्रेस कमेटी भवन पर लगे बोर्ड चर्चा में रहे। इन बोर्ड को लेकर कांग्रेस जहां बैकफुट पर रही तो...
भोपाल : गुरुवार को मप्र कांग्रेस कमेटी भवन पर लगे बोर्ड चर्चा में रहे। इन बोर्ड को लेकर कांग्रेस जहां बैकफुट पर रही तो बीजेपी को कांग्रेस पर तंज कसने के मौका मिल गया। दरअसल मप्र कांग्रेस कमेटी में किसी सरकारी दफ्तर की तरह सूचना बोर्ड लगाए गए थे जिसमें पीसीसी की वर्किंग अवर्स सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक और रविवार अवकाश की सूचना दी गई थी। पीसीसी पर बोर्ड लगने के बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा।
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि कॉरपोरेट कंपनी बन गई है। साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेताओं को पार्टटाइम नेता बताया। वहीं बीजेपी के तंज पर सफाई देते हुए कांग्रेस ने कहा कि ये बोर्ड गलती से पीसीसी के बाहर लग गया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने पंजाब केसरी से चर्चा करते हुए कहा कि ये बोर्ड त्रुटिवश यहां लग गया है।
दरअसल ये नियम पीसीसी के कार्यरत कर्मचारियों के लिए हैं। अमित शर्मा ने कहा कि बीजेपी की टिप्पणी पर क्या कहा जाए, वो पीसीसी के गेट खुलने बंद होने पर ट्वीट करते हैं लेकिन उनके दरवाजे काले धन से चंदा देने वालों के लिए खुलते हैं, एक दरवाजा आरएसएस की तरफ खिलता है, एक दरवाजा भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए खुलता है। अमित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनकल्याण के लिए काम करने वाली संस्था है। हमें नसीहत देने से बेहतर है कि बीजेपी अपने नेताओं पर ध्यान दे।