भाजपा ने मुझे 5 करोड़ का ऑफर दिया...कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा का बड़ा खुलासा

Edited By meena, Updated: 28 Nov, 2024 06:49 PM

big revelation by congress mla mukesh malhotra

मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा से उप चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा का बड़ा बयान सामने आया है...

भोपाल (विनीत पाठक) : मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा से उप चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि जब उम्मदीवार के तौर में मेरा नाम चल रहा था। तब मुझे धमकाया गया था। रामनिवास रावत के रिश्तेदार जो TI है। SDOP  के साथ मेरे पास आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें चुनाव नहीं लड़ना है, नहीं तो तुम समझ सकते हो हम क्या कर सकते हैं।

PunjabKesari

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे 5 करोड़ का ऑफर दिया गया। मुझे कहा 2 अभी ले लो बाकी बाद में ले लेना। लेकिन मैंने कह दिया कि मुकेश मल्होत्रा बिकने वाला आदमी नहीं है। चुनाव लड़ना और जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। जब मैंने चुनाव लड़ा तो मुझे मारने की कोशिश की गई। बीजेपी ने डकैतों को बुलाकर मुझे मारने की कोशिश की। लेकिन मैं डरा नहीं और चुनाव लड़ा। पुलिस और अधिकारी सभी लोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे थे। बूथ पर बैठे हमारे एंजेटो को अगवा किया गया। नहीं तो हम 50 हजार वोट से चुनाव जीतते।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने निवास पर बुलाकर किया मुकेश मल्होत्रा का स्वागत 

बता दें कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार मुकेश मल्होत्रा भोपाल पहुंचे जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उन्हें अपने निवास पर बुलाकर स्वागत किया। इसके बाद उमंग सिंघार ने मुकेश मल्होत्रा के स्वागत के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा-कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से विजयपुर में जीत का डंका बजा दिया है। विजयपुर चुनाव में जनता के विश्वास पर खरे उतरने वाले मुकेश मल्होत्रा एवं इस जीत में उनके सहयोगी और इस जीत के शिल्पकार नीटू सिकरवार सिकरवार जी से निवास कार्यालय में मिलकर भेंट की एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश कार्यालय में किया स्वागत कार्यक्रम का आयोजन 

वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायक मुकेश मल्होत्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान पूर्व मंत्री मुकेश नायक सहित कांग्रेस के कई अन्य बड़े नेता यहां मौजूद थे लेकिन उमंग सिंघार मौजूद नहीं थे। ये बात चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि उमंग सिंघार पिछले दिनों आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से भी नदारद थे। इस मामले पर भाजपा और भाजपा नेताओँ ने तंज कसा है।

PunjabKesari

जीतू पटवारी देखते रह गए और उमंग सिंघार महफिल लूट ले गए- मध्य प्रदेश भाजपा

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा-जीत की आड़, कांग्रेस में दो फाड़। जीतू पटवारी देखते रह गए और उमंग सिंघार महफिल लूट ले गए। विजयपुर की जीत पर श्रेय बटोरने के लिए बेचारे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कई दिनों से तैयारी कर रहे थे, यहां तक कि आज जोरों-शोरों से विजयपुर के विधायक मुकेश मल्होत्रा के भव्य स्वागत का कार्यक्रम भी रखा, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उमंग सिंघार  बाजी मार ले गए।

उमंग सिंघार ने जीतू पटवारी के जश्न को बेरंग कर दिया-आशीष अग्रवाल

आशीष अग्रवाल ने लिखा-  अध्यक्ष जी से पहले, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नवनिर्वाचित विधायक को अपने बंगले पर बुलाया और सुर्खियों में बने रहने के लिए मीडिया के सामने मुंह मीठा कराया। उमंग सिंघार न तो कांग्रेस कार्यालय गए और न ही जीतू पटवारी के कार्यक्रम का हिस्सा बने अपने घर में ही बैठ कर उन्होनें पटवारी जी के जश्न को बेरंग कर दिया।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!