खूबसूरत लड़की दिखे तो रेप हो सकता है - विधायक फूल सिंह बरैया का विवादित बयान वायरल

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2026 11:23 AM

bhopal mla sparks outrage over shocking comment on women

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं, विशेषकर SC–ST–OBC समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक और विवादित बयान दे दिया।

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय भूचाल आ गया जब कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने महिलाओं, विशेषकर SC–ST–OBC समाज को लेकर बेहद आपत्तिजनक और विवादित बयान दे दिया। विधायक के बयान को न केवल महिला विरोधी बल्कि संविधान, सामाजिक समानता और मानवता के खिलाफ बताया जा रहा है।

विधायक फूल सिंह बरैया ने अपने बयान में कहा कि

खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप करने का मन हो जाता है, जबकि SC-ST-OBC समाज में सुंदर लड़कियां होती ही नहीं।

इतना ही नहीं, उन्होंने धर्मग्रंथों का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि

धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ नहीं जा सकता, तो शेड्यूल कास्ट की महिलाओं के साथ सहवास करने से तीर्थ के बराबर फल मिलता है।

विवाद यहीं नहीं रुका। विधायक ने बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को लेकर भी अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा - 

रेप कोई एक आदमी नहीं करता, कम से कम चार–पांच लोग करते हैं। चार महीने और दस महीने की बच्चियों के साथ जो रेप होते हैं, उसका कारण यह है कि लोग सोचते हैं कि SC-ST बच्चियों के साथ सहवास करने से उन्हें तीर्थ का फल मिलेगा।

राजनीतिक और सामाजिक आक्रोश

विधायक के इस बयान के सामने आने के बाद

महिला संगठनों

दलित आदिवासी संगठनों

सामाजिक कार्यकर्ताओं

और विपक्षी दलों

ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बयान को घृणित, असंवैधानिक और अपराध को बढ़ावा देने वाला बताया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!