‘गैस त्रासदी के बाद कांग्रेस ने एंडरसन को भागने दिया’ राहुल की इंदौर यात्रा के बीच CM मोहन का बड़ा हमला

Edited By meena, Updated: 17 Jan, 2026 06:04 PM

amidst rahul s visit to indore the chief minister launches a major attack

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उसने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड कंपनी...

भोपाल : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि उसने 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के बाद यूनियन कार्बाइड कंपनी के तत्कालीन सीईओ वॉरेन एंडरसन को देश से भागने में मदद की थी। यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की तत्कालीन कांग्रेस सरकारों ने दो-तीन दिसंबर 1984 की दरमियानी रात हुए गैस रिसाव के पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया। उस हादसे में हजारों लोगों की मौत हुई थी और लाखों लोग आजीवन गंभीर बीमारियों से जूझते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे भीषण औद्योगिक त्रासदियों में से एक के बाद एंडरसन भोपाल आया था, लेकिन जल्द ही अमेरिका चला गया और उसने कभी मुकदमे का सामना नहीं किया। उसकी 92 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई। यादव ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस ने न सिर्फ लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया, बल्कि इससे भी बड़ा अपराध करते हुए यूनियन कार्बाइड के मालिक एंडरसन को भगाने में मदद की। कांग्रेस के नेताओं की इसमें अहम भूमिका रही। राहुल गांधी को उस दौर के शासन के लिए माफी मांगनी चाहिए, जब उनके पिता सत्ता में थे।” उन्होंने दावा किया, “यह एक स्थायी दाग है। मनमोहन सिंह सरकार के दौरान भी यहां कुछ नहीं किया गया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार रोजगार सृजन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम कर रही है।

यादव ने कहा, “मध्यप्रदेश हर तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को मजबूत कर रहा है। हम लगातार नयी पहल कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।” उल्लेखनीय है कि शनिवार को राहुल गांधी ने इंदौर में दूषित पेयजल से प्रभावित मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ पानी जनता का अधिकार है।” गांधी ने देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के लिए सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और कथित स्मार्ट सिटी मॉडल पर सवाल उठाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!